रायबरेली- हनुमानगढ़ी मेला मैदान से शुरू होगी भारत जोड़ो यात्रा:- सुशील पासी

रायबरेली- हनुमानगढ़ी मेला मैदान से शुरू होगी भारत जोड़ो यात्रा:- सुशील पासी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-माइकल जायसवाल

महराजगंज-रायबरेली-कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुशील पासी नें जानकारी देते हुए बताया की 14 अक्टूबर को रायबरेली में भी महराजगंज के हनुमान गढ़ी मेला मैदान से भारत जोड़ो यात्रा का शुभारंभ होगा। यात्रा में जिले के समस्त पदाधिकारी व विधानसभा के कार्यकर्ता शामिल होंगे। यात्रा कस्बे से होते हुए शिवगढ़ मोड़ पहुंचेगी वहां से पारा खुर्द पहुंच ओसाह में नुक्कड़ सभा कर खजुरो गांव में रात्रि प्रवास करेगी तथा अगले दिन गूढा होते हुए रानीखेड़ा व तिलेंडा पहुंच रात्रि प्रवास बछरावां में करेगी। 16 अक्टूबर को यह पदयात्रा बछरावां से प्रारंभ होकर हरचंदपुर की ओर रवाना होगी। कार्यकर्ता भी इस पद यात्रा के लिए तन मन धन से जुट कार्यक्रम को सफल बनाए। इस मौके पर कृपा शंकर शर्मा, विचित्र चौधरी, मोहम्मद हरीश, कमलेश रस्तोगी, विजय वैश्य,गया प्रसाद चौरसिया, राहुल सिंह, मनोज ठठेर, इरशाद आलम, प्रदीप चौधरी, भगवानदीन फौजी, दशरथ पासी, आदित्य मौर्य,दिनेश शुक्ला,सच्चिदानंद, जानकी मौर्य सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।