Raibareli-एक दर्जन गांवों की निकासी नही बनी 17 साल से सड़क

Raibareli-एक दर्जन गांवों की निकासी नही बनी 17 साल से सड़क

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सत्यम बाजपेई


जगतपुर-रायबरेली-मतीनगंज से कजियाना संपर्क मार्ग की हालत बद से बदतर है लोगों का चलना मुश्किल हो रहा है लगभग एक दर्जन गांव की निकासी है लेकिन किसी भी संबंधित अधिकारी नजर इस सड़क पर नहीं पढ़ रही है जिससे कि इस सड़क की समस्या दूर हो लोगों का कहना है कि लगभग 17 सालों से आरोप बदहाली की स्थिति में है लेकिन किसी भी अधिकारी के द्वारा मामले को संज्ञान में नहीं लिया गया और ना ही इस रोड पर कार्य शुरू हुआ।