रायबरेली- कार की टक्कर से ई रिक्शा चालक घायल

रायबरेली- कार की टक्कर से ई रिक्शा चालक घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-एनटीपीसी मुख्य द्वार के सामने तेज रफ्तार कार की टक्कर से ई रिक्शा पलट गया। जिसमें सवार चालक व सवारी दोनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। पीड़ित ने वाहन के खिलाफ कोतवाली में शिकायत की है।
     जमालपुर माफी गांव निवासी अनुज कुमार ई रिक्शा चालक का कार्य करता है। रविवार की सुबह सवारी लेकर एनटीपीसी परियोजना के मुख्य द्वार पर गया हुआ था। जहां सवारी उतार कर कस्बा के लिए सवारी कर रहा था। इसी बीच सलोन की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसके ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में ई रिक्शा में बैठे बहेरवा निवासी राजेंद्र कुमार व चालक अनुज कुमार दोनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा दोनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया। जिसके बाद घायल ई रिक्शा चालक अनुज कुमार ने वाहन चालक के खिलाफ कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है। घटना की जांच कराकर विधिक कार्यवाही की जाएगी।