Raibareli-संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर तीन मामलों का निस्तारण किया गया।

Raibareli-संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर तीन मामलों का निस्तारण किया गया।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी राय



सलोन-उपजिलाधिकारी विजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर तहसील क्षेत्र से कुल 28 फरियादी अपनी अपनी फरियाद लेकर उपस्थित हुए जिसमें 03 मामलों का निस्तारण मौके पर किया गया शेष मामलों के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों के पास भेजा गया है। शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता एसडीएम ने की इस मौके पर अलग-अलग विभागों के कुल 28 मामले आए जिस में सर्वाधिक राजस्व विभाग के 19 मामले पुलिस विभाग के 03 मामले विद्युत विभाग के 01 मामला तथा 03 मामलों का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष बचे हुए मामलों को निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों के पास भेजा गया है। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी अमित  सिंह, तहसीलदार रिचा सिंह अधिशासी अधिकारी डी पी सिंह, प्रभारी निरीक्षक नारायण कुमार कुशवाहा समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।