रायबरेली-अब महिला श्रमिक करेंगी गौ वंशों की सेवा,,,,

रायबरेली-अब महिला श्रमिक करेंगी गौ वंशों की सेवा,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली-विकास खंड की पट्टी रहस कैथवल में स्थित गोकर्ण गौ शाला की जिम्मेदारी अब गांव की महिला श्रमिक उठाएंगी ।
दरअसल   गौ सेवकों को गौ वंशों के शवों के निस्तारण का शासन द्वारा बजट  न मिलने के कारण तैनात गौ सेवकों ने गौ शाला की जिम्मेदारी उठाने से मना कर दिया था यही नहीं ग्राम पंचायत की खुली बैठक में बकायदे अधिकारियों के समक्ष

 गौशाला की चाबी भी दे दी गई थी जिसके बाद ग्राम पंचायत की महिला श्रमिकों ने इसकी जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली अब वे सभी महिलाएं ग्राम पंचायत स्थित गौशाला में गौ वंशों की सेवा में लग गई हैं।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनुज उपाध्याय ने बताया कि केयर टेकरों द्वारा गौशाला की देखरेख से मना किए जाने के बाद मेरे व ग्राम प्रधान के अनुरोध पर गांव की महिला श्रमिकों ने गौशाला की जिम्मेदारी का बीणा उठाया है।