Raibareli-जलभराव के कारण दुकानदारों को रही है काफी दिक्कत है*

Raibareli-जलभराव के कारण दुकानदारों को  रही है काफी दिक्कत है*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सत्यम बाजपेई

जगतपुर रायबरेली-जगतपुर ब्लॉक के अंतर्गत जिगना से रामगढ़ टिकरिया संपर्क मार्ग की हालत बद से बदतर है लोगों का चलना इस समय दूभर हो चुका है जलभराव के कारण आने-जाने वाले ग्रामीणों व राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है अगर कहे तो स्थानीय दुकानदारों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिससे उनकी दुकानदारी में काफी फर्क दिखाई पड़ रहा है। लगातार इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों की गई लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई भी निस्तारण नहीं निकल पाएगा। कुछ हद तक रोड अच्छी थी लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि जब से गंगा एक्सप्रेस वे का काम चला है तब से डंपरओ के द्वारा मिट्टी कुत्ते की धुलाई की गई है तब से रोड की ओर से बुरी हालत हो गई है।