रायबरेली- एनएचएआई में निर्माण व लेबर का भुगतान नहीं कर रही कार्यदाई संस्था , ठेकेदार ने की शिकायत

रायबरेली- एनएचएआई में निर्माण व लेबर का भुगतान नहीं कर रही कार्यदाई संस्था , ठेकेदार ने की शिकायत

-:विज्ञापन:-



  रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली -लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग के चौड़ीकरण में बाई पास का निर्माण और लेबर आपूर्ति करने वाले ठेकेदार को कार्यदाई संस्था द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है । विगत 6 मास से वह भुगतान के लिए चक्कर लगा रहा । जिम्मेदार उसे धमकी दे रहे हैं । पीड़ित ने परेशान होकर कोतवाली में तहरीर दी है ।
      लखनऊ महानगर के कानपुर रोड एलडीए कालोनी निवासी अरविंद सिंह का कहना है कि लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग में उन्होने अंडर पास 25 का निर्माण किया था । जिसका जीएसटी भुगतान कार्यदाई संस्था द्वारा नहीं किया गया है । यही नहीं अंडर पास 28 में उन्होंने श्रमिक , चौकीदार की आपूर्ति की थी । इसका भी भुगतान लंबित है । कार्यदाई संस्था जो निजी कंपनी है , इसके अधिकारियों द्वारा उन्हे भुगतान करने से मना कर दिया गया है । उनका आरोप है कि जब वह भुगतान मांगते हैं तो उन्हे धमकाया जाता है । उधर भुगतान न मिलने के कारण श्रमिक भी परेशान है । पीड़ित का कहना है कि ऐसी दशा में वह अवसाद ग्रस्त हो गया है । उसने शासन के अधिकारियों और ऊंचाहार कोतवाली में तहरीर देकर मामले में कार्रवाई और लंबित भुगतान कराए जाने की मांग की है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह का कहना है कि मामले में कंपनी के अधिकारियों से बातचीत की जा रही है ।