रायबरेली-दिवाली के त्यौहार को लेकर कोतवाल ने पटाखा विक्रेताओ के साथ की बैठक,,,,

रायबरेली-दिवाली के त्यौहार को लेकर कोतवाल ने पटाखा विक्रेताओ के साथ की  बैठक,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935638

ऊंचाहार-रायबरेली दिवाली पर्व को लेकर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें पटाखा व्यवसायियों को अग्निशमन यंत्रों व उपायों के साथ ही व्यापारियों दुकानें लगाने के निर्देश दिए। दिवाली के पर्व पर आमजन से शांति व्यवस्था कायम रखते हुए प्रशासन की मदद करने की अपील की।
       कोतवाल संजय कुमार त्यागी ने कहां की रोशनी के इस पर्व सभी लोग


 आपसी प्रेम सद्भाव बनाए रखें। जिससे त्यौहार में किसी तरह की खलल ना पड़े। साथ ही व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व व्यवसायियों को संबोधन से कहा कि आगामी दीपावली के त्यौहार पर आतिशबाजी के भंडारण व विक्रय स्थान पर सभी को सावधानी बरतते हुए दुकाने लगानी हैं। कहां की आतिशबाजी के ऐसे सामान जिनमें क्लोरेट, जैसे रंगीन स्टार माचिस एवं रोल, डॉट, कैप्स, आतिशबाजी के निर्माण में प्रयोग किया गया है को अपने अनुज्ञप्ति परिसर पर भंडारण व विक्रय ना करें। 18 वर्ष से कम उम्र का कोई भी बच्चा पटाखा नहीं बेचना चाहिए। कहा कि खुले में दुकानें होनी चाहिए, एक दुकान से दूसरी दुकान की दूरी कम से कम 10 सीटें आवश्यक है। आपस में शादी हुई दुकानों में एक दुकान में विस्फोट होने से अन्य सभी दुकानों तक उसका असर पहुंच सकता है। नियमावली के अनुरूप ही दुकान के अंदर पटाखा होना चाहिए। पटाखे की दुकान के सामने ड्रमों में पानी तथा बाल्टियों में बालू भरा रहना चाहिए। किसी भी व्यक्ति द्वारा यदि नियमों के साथ खिलवाड़ किया गया तो उसके साथ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मौर्य, जमुनापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय सिंह, राजू सोनी, शैलेंद्र गुप्ता, हरिशंकर साहू, ओम प्रकाश साहू समय सैकड़ों की संख्या में व्यवसाई मौजूद रहे।