Raibareli-सर्पदंश से महिला की मौत*

Raibareli-सर्पदंश से महिला की मौत*
Raibareli-सर्पदंश से महिला की मौत*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल*

लालगंज-रायबरेली-कोतवाली क्षेत्र के पूरे दरोगिन मजरे लोदीपुर उतरावाँ गांव निवासिनी राजेश्वरी पत्नी सुबोध कुमार (उम्र लगभग 34 वर्ष) घर पर सो रही थी,तभी सर्प ने ड़स लिया!आनन-फानन उसे गंभीर दशा में इलाज के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया,जहाँ डॉक्टर ने हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया,जहां इलाज के दौरान राजेश्वरी की मौत हो गयी!घटना से मृतका के तीन बच्चे प्रशांत,प्रभात,हर्ष सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है!