रायबरेली-जानवर चराने को लेकर विवाद में भाई बहन को पीटा घायल

रायबरेली-जानवर चराने को लेकर विवाद में भाई बहन को पीटा घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742934637

ऊंचाहार-रायबरेली-कोतवाली क्षेत्र के गांव असलहापुर में खेत में जानवर चराने से मना करने पर दबंगों ने भाई बहन को मारपीट कर घायल कर दिया, परिजनों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया, मामले में पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गांव निवासी दयाशंकर के खेत में मंगलवार की दोपहर बाद आरोप है कि गांव के ही दो लोग जबरन जानवर छोड़कर खेत में बोये हुए चारे को चरा रहे थे,जब उनकी बेटी निशा 26 वर्ष ने इसका विरोध किया तो वो लोग उससे विवाद करने लगे, जिसके बाद आरोप है कि देर शाम दबंगों ने लाठी डंडे से लैस होकर दरवाजे बैठी निशा को पीटना शुरू कर दिया और बीच बचाव करने आये आशीष को भी मारपीट कर घायल कर दिया, परिजनों द्वारा घायलों को सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि मारपीट में घायल दो लोगों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया था।
वहीं मामले में दयाशंकर की तहरीर पर पुलिस ने सुरेंद्र, अखिलेश, प्रेमा व ननकी देवी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाल सजंय त्यागी ने बताया कि मारपीट के मामले में चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।