Raibareli-एस.जे.एस पब्लिक स्कूल में मनाया गया दीपोत्सव का कार्यक्रम*

Raibareli-एस.जे.एस पब्लिक स्कूल में मनाया गया दीपोत्सव का कार्यक्रम*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-कोशिश जायसवाल (माइकल)

महराजगंज-रायबरेली-क्षेत्र के एसजेएस पब्लिक स्कूल ने विद्यालय की संस्थापिका गोलोकवासी मधुलता सिंह की स्मृति में दीपोत्सव मनाया गया। जिसका शुभारम्भ लक्ष्मी गणेश  पूजन के साथ किया गया। इस दौरान नन्हे बच्चों ने गणेष लक्ष्मी का अभिनय किया। बच्चों के अभिनय में विद्यालय की शिक्षिका रोमिता श्रीवास्तव, अमरीन, निधी सिंह आदि ने योगदान दिया। इसके अलावां भगवान राम के राज्याभिषेक पर भी बच्चों ने प्रस्तुति दी साथ ही पूरी साज सज्जा के साथ मधुवाटिका भी बनाया। इस मौके पर प्रबन्धक अग्रज सिंह, प्रबन्धिका डा0 अनुश्री सिंह प्रधानाचार्या मृदुला श्रीवास्तव के अलावां शिक्षिकाएं प्रीती मिश्रा, रूचि बाजपेई, प्रिया सिंह, सारिका शुक्ला, आकांक्षा अवस्थी, अपूर्वा मिश्रा , आदि भी उपस्थित रहें।