रायबरेली-मजदूर को नही मिली मजदूरी किया काम बंद,,,,

रायबरेली-मजदूर को नही मिली मजदूरी किया काम बंद,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली पट्टी रहस कैथवल गांव स्थित गोकर्ण ऋषि गौशाला बनाई गई है। जिसमें मवेशियों की देखरेख के लिए छह मजदूरों की व्यवस्था की गई है। गत नौ महीने से मजदूरों की मजदूरी ना मिलने के कारण मजदूरों ने काम बंद करने एलान किया करते हुए मृत पड़े मवेशियों केशव को निस्तारित करने से मना कर दिया है। जिसके चलते संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका प्रबल हो रही है।
        गौशाला के मजदूर हरिश्चंद्र, केशलाल, माता बदल, काशी प्रशाद, भगौती प्रसाद, हसनू, का आरोप है कि उन्हें नौ महीने से उन्हें मजदूरी नहीं मिली है। जिसकी वजह से उनके परिवारों के सामने आर्थिक संकट मड़राने लगा है। काम के बदले पैसा ना मिलने के कारण मजदूरों ने गौशाला में कर रहे मजदूरी के कार्य को बंद करते हुए आगामी सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय पर धरने की चेतावनी दी है। कहा कि पिछले एक वर्ष गौशाला में मृत मवेशियों के शवों को निस्तारित करने का पैसा भी नहीं मिल रहा है। ऐसे में मृत मवेशियों के शव नहीं उठाने का फैसला किया। जिसके चलते गौशाला के मवेशियों में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा मंडराने लगा है। इस बाबत प्रभारी खंड विकास अधिकारी हरिनारायण सिंह ने बताया कि गौशाला के मजदूरों के मजदूरी समेत देखरेख का करीब पांच लाख रुपए ग्राम प्रधान व सचिव के खाते में आ गया है। जिसे जल्द ही मजदूरों के खाते में भेजा जाएगा।