Raibareli-दुर्घटना का इंतजार कर रहा है विद्युत विभाग

Raibareli-दुर्घटना का इंतजार कर रहा है विद्युत विभाग

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सत्यम बाजपेई


जगतपुर-रायबरेली-विद्युत उपखंड जगतपुर के  अंतर्गत आने वाले कैनाल फीडर एक लाइन जोकि काफी जर्जर स्थिति में है आए दिन टूटी रहती है जिससे किसानों को काफी दिक्कतें आ रही हैं मान लीजिए अभी फसल खेत में नहीं है लेकिन कुछ दिनों बाद खेत में सफल हो जाएगी फिर किसानों के लिए बड़ी समस्या उभर कर सामने आ रही है। खेत से थोड़ा आ गया करके एक तालाब है जो उसी लाइन की जद में आता है जर्जर तारों का टूटना लगातार जारी है जिससे कभी भी तालाब में जानवर हुआ किसी व्यक्ति के साथ बड़ा हादसा हो सकता है का जिम्मेदार कौन होगा विद्युत विभाग अभी तक समझ नहीं पा रहा है कि इन जर्जर तारों हुआ पोलो का कोई निस्तारण किया जाए। 

लगभग एक दर्जन गांवों को बिजली आपूर्ति झेलना पड़ रहा है आज के दिन एक बड़ी घटना होते होते टल गई सुबह जब किसानों की नजर पड़ी तो खेत के बगल में घास य कुश लगी थी जो तार टूट कर उस पर गिरा तो उसमें आग लग गई। अगर लगातार जर्जर तारों का टूटना इसी तरह जारी रहा तो फसल नजदीक आ रही है फिर किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। किसान मुन्ना बाजपेई बसंत बाजपेई का कहना है कि यह दिक्कत जल्द से जल्द दूर कराई जाए नहीं तो हम लोगों को फसल नहीं हो पाएगी फसल पर संकट बना ही रहेगा वाह जानवरों के लिए भी दिक्कत की बात है। 

जब लाइनमैन से कहा गया कि आप अपने अधिकारियों को सूचित करते हैं या फिर ऐसे ही आकर बना कर चले जाते तब लाइनमैन के द्वारा जानकारी दी गई कि मैं अपने जेई चंदेश पटेल को हम लोगों ने सूचित किया है की यह लाइन बहुत ही जर्जर है इसे बदलवा दी जाए। उन्होंने कहा है कि जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण किया जाएगा।