हिंदी पखवाड़ा के समापन पर हिंदी पुस्तकालय का हुआ उद्घाटन

हिंदी पखवाड़ा के समापन पर हिंदी पुस्तकालय का हुआ उद्घाटन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानन्द शुक्ला
मो-73093 36397

प्रयागराज---आजादी के अमृत काल में भारत सरकार गृह मंत्रालय , राजभाषा विभाग के निर्देश पर केन्द्रीय माल और सेवा कर ( कार्यकारी एवं अपील ) आयुक्तालय की ओर से 14 सितम्बर से 29 सितम्बर 2022 तक संयुक्त रूप से हिन्दी पखवाड़ा मनाया गया।
हिन्दी पखवाड़ा के समापन के मौके पर राजभाषा हिन्दी पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। इसके साथ ही हिन्दी पुस्तकालय का उद्घाटन भी किया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक समारोह 2022 का भी आयोजन किया गया। जिसमें समारोह की अध्यक्षता आयुक्त अपील मनीष गोयल ने की। समारोह का शुभारंभ उन्होंने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ माता सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित करने एवं दीप प्रज्वलन के साथ  किया गया। कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति की परम्परा के मुताबिक हेड हवलदार श्याम लाल मौर्य ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत किया I इसके पश्चात आयुक्त ने अब्दुर राउफ नाईक , अपर आयुक्त ( अपील श्री हरिश्चंद्र वर्मा , संयुक्त आयुक्त ( का . व सत ) श्री मधुकर आनन्द , संयुक्त आयुक्त ( अधिकृत प्रतिनिधि ) श्री मुकेश मीणा ( उपायुक्त ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के हिन्दी के ज्ञान संवर्धन तथा हिन्दी भाषा की रूचि में अभिवृद्धि करने हेतु हिन्दी पुस्तकालय का उद्घाटन किया। तत्पश्चात हिन्दी पखवाडा के दौरान आयोजित विभिन्न हिन्दी प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं अन्य प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया I इस मौके पर मनीष गोयल , आयुक्त ( अपील ) महोदय ने राजभाषा हिन्दी के महत्त्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रेरणा प्रोत्साहन तथा सद्भावना द्वारा सरकारी कामकाज में हिन्दी के प्रयोग को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने भारत सरकार की राजभाषा नीति को विस्तार पूर्वक बताते हुए कार्क्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों / कर्मचारियों तथा गणमान्य अतिथियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें राजभाषा का अधिक से अधिक प्रयोग करने हेतु प्रेरित भी किया I उन्होंने इस बात पर भी बल दिया की राजभाषा हिन्दी में कार्य करने के उत्सव का उत्सव एक दिन , एक सप्ताह या एक माह नहीं मनाना चाहिए अपितु वर्ष के प्रत्येक दिन इसके लिए समर्पित रहना चाहिए I