Raibareli-राघवेंद्र सूर्यवंशी ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्रशिक्षु सहायक जिला अधिकारी को जन समस्याओं से कराया अवगत*

Raibareli-राघवेंद्र सूर्यवंशी ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्रशिक्षु सहायक जिला अधिकारी को जन समस्याओं से कराया अवगत*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*प्रभारी अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के दिए आदेश*

रायबरेली-जिला योजना समिति सदस्य व सभासद राघवेंद्र सूर्यवंशी ने संपूर्ण समाधान दिवस में अध्यक्षता कर रही प्रशिक्षु सहायक जिला अधिकारी अंकिता जैन आईएएस के समक्ष नगर पंचायत लोक निर्माण विभाग व विद्युत विभाग सहित रेलवे की जन समस्याओं को अवगत कराया!प्रभारी अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के आदेश दिए हैं!मालूम हो कि तेजतर्रार युवा समाजसेवी राघवेंद्र सूर्यवंशी ने नगर पंचायत लालगंज में पार्क निर्माण को लेकर आवाज बुलंद कर रखी है!शासनादेश के जारी होने के बाद 5 माह व्यतीत होने पर कोई कार्यवाही ना होते देख उन्होंने शनिवार को तहसील दिवस में आला अधिकारियों के समक्ष शीघ्र पार्क निर्माण की मांग करते हुए हीला हवाली करने की शिकायत की!प्रभारी अधिकारी ने तहसीलदार को शीघ्र जमीन चिन्हित किए जाने का आदेश दिया है!श्री सूर्यवंशी ने कस्बे के गुरबक्शगंज चौराहा व वीरा पासी तिराहा की सड़कों में भारी-भरकम गड्ढों की शिकायत की!उन्होंने शिकायती पत्र में लिखा कि ओवरलोड वाहनों के आवागमन से सड़के आए दिन टूट कर गड्ढों में तब्दील होती जा रही हैं!वर्तमान में सड़क में तमाम गड्ढे हो चुके हैं!लोक निर्माण विभाग उक्त सड़क को गुणवत्तापूर्ण बनाने के बजाय गड्ढों में गिट्टी व डस्ट डाल कर गायब हो गया है!बड़े-बड़े भारी वाहनों के आवागमन से वह डस्ट उड़कर लोगों के घरों और दुकानों में जा रही है,जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है!कई लोग स्वांस के मरीज हो गए हैं,अविलंब ठीक करवाने की मांग की है!प्रभारी अधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को शीघ्र निस्तारण के लिए आदेशित किया है!सभासद राघवेंद्र सूर्यवंशी ने लगभग ढाई वर्षों से आधे नगर की विद्युत सप्लाई ग्रामीण अंचल के बेहटा फीडर से जोड़ दिए जाने की शिकायत की जिसकी वजह से लोग वोल्टेज ट्रिपिंग की समस्या से नगरवासी पीड़ित हैं!जबकि उपभोक्ताओं द्वारा शहरी रेट का बिल पे करने के बावजूद उनको बिजली ग्रामीण अंचल की बिजली दिए जाने की शिकायत करते हुए उसको लालगंज से जोड़ने की मांग की है!श्री सूर्यवंशी ने रायबरेली रोड रेलवे क्रॉसिंग पर कई वर्षों से पड़ी रेलवे की अनुपयोगी पटरी को हटवाने की मांग की,जिसकी वजह से आए दिन स्कूली बच्चे साइकिल सवार रिक्शा चालक गिरकर चोटिल हुआ करते हैं!प्रभारी अधिकारी ने विभागों से संबंधित अधिकारियों को जन समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के आदेश दिए हैं!