Raibareli-अल्पिका नहर में डूबकर किशोर की मौत

Raibareli-अल्पिका नहर में डूबकर किशोर की मौत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

 बछरावां-रायबरेली-सब्जी गांव में नहर नहाते समय एक 9 वर्षीय किशोर की डूब कर मौत हो गई । मामले की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया । पुलिस के मुताबिक घटना की सूचना नहीं दी गई है ।
     शिवगढ़ थाना क्षेत्र के जियाखेड़ा मजरे बहादुर नगर गांव के रहने वाले  रामस्वरूप का 9 वर्षीय बेटा अंशु अपने ननिहाल सब्जी गांव श्रीराम के घर आया हुआ था । वह गांव के ही अन्य बच्चों के साथ बुधवार शाम नहर नहाने के लिए सब्जी अल्पिका पर पहुंच गया । जहां नहर नहाते समय वह नहर के एक गड्ढे में वह फस गया । जिससे डूबकर उसकी मौत हो गई । जब काफी देर वह बाहर नहीं निकला । तो अन्य साथियों ने चीख-पुकार शुरू कर दी।  चीख-पुकार सुनकर आसपास के खेतों में धान की रोपाई कर रहे किसान मौके पर पहुंच गए । घटना की जानकारी होने पर किसानों ने नहर में किशोर की पड़ताल शुरू की । काफी खोजबीन के बाद उसका शव नहर के गड्ढे से किसानों ने निकाला । किशोर की मौत से घर में कोहराम मच गया है ।
       थाना अध्यक्ष बृजेश राय ने बताया कि घटना की सूचना नहीं दी गई है । सूचना मिलेगी तो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा ।