कांग्रेस विधायक समेत 4 लोगों को हुई 1 साल की सजा, विधायिकी पर नहीं पड़ेगा कोई असर
![कांग्रेस विधायक समेत 4 लोगों को हुई 1 साल की सजा, विधायिकी पर नहीं पड़ेगा कोई असर](https://raebareliexpress.in/uploads/images/image_750x_64a02b0dbbe4bFz83nSuWIAAit5P.jpg.jpg)
कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को एक साल की सजा सुनाई गई हैं। मामला साल 2009 में शासकीय कार्य में बाधा डालने से सम्बंधित हैं। जिसमें विधायक के साथ साथ अन्य चार लोगों को भी सजा सुनाई गई हैं। इस सजा से नेता की विधायकी पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी समेत 4 लोगों को शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले में एक साल की सजा सुनाई गई है। एमपी-एमएलए कोर्ट ने साल 2009 के मामले में ये फैसला सुनाया है। इन पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।
पटवारी के वकील अजय गुप्ता ने कहा, ‘इस फैसले से जीतू पटवारी की विधायकी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हम अपर कोर्ट में अपील भी करेंगे।
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_62530759cf256.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_667d257c1babd.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_66d0bc49d9929.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_679e509761852.jpg)