Raibareli-वनाकस की बैठक में अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाने पर हुई चर्चा

Raibareli-वनाकस की बैठक में अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाने पर हुई चर्चा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली- वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति, रायबरेली की कार्यकारिणी की विशेष बैठक ओम पाली क्लीनिक, पुलिस लाइन चैराहा में संरक्षक नवल किशोर बाजपेयी की अध्यक्षता व संरक्षक के.एन.मिश्र के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से 8 बिन्दुओं पर  चर्चा हुई, जिसमें मुख्य बिन्दु अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाने तथा वरिष्ठ दर्पण पत्रिका के प्रकाशन व सम्मान समारोह की तैयारियां प्रमुख रही।
समिति के अध्यक्ष युगल किशोर तिवारी ने सबका स्वागत किया और कहा कि वरिष्ठजनों की कार्यकारिणी की यह बैठक महत्वपूर्ण है। सचिव गिरीश चन्द्र मिश्र ने विगत बैठक की आख्या व प्रगति रिपोर्ट पेश की और 8 बिन्दुओं को चर्चा के निमित्त पटल पर रखा। संरक्षक के.एन.मिश्र ने अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाने पर चर्चा करते हुए कहा कि इसके लिए एक संयोजक मण्डल गठित किया जाना चाहिए। इसके लिए संयोजक के रूप में समिति के कोषाध्यक्ष राजाराम मौर्य व सह संयोजक के रूप में अरविन्द श्रीवास्तव के नाम पर सहमति बनी। इसी तरह पत्रिका के सम्पादन की जिम्मेदारी शिवनारायण सोनी को सौंपी गयी, जबकि सह सम्पादक अध्यक्ष युगल किशोर तिवारी बनेंगे।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि वरिष्ठ नागरिकों को रेल यात्रा में छूट के लिए एक आंदोलन छेड़ा जायगा। जिसके प्रथम चरण में वरिष्ठ नागरिक आगामी 17 जुलाई को सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री व रेलमंत्री को संबोधित ज्ञापन डी.एम.को सौंपेंगे। बैठक में पंजीकृत वरिष्ठ नागरिकों को परिचय पत्र जारी करने पर सहमति बनी। संचालन संगठन सचिव शिवनारायण सोनी ने किया।
बैठक में उपाध्यक्ष अंबरीश अग्रवाल,मोहन लाल श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी विजय करण द्विवेदी, अंजनी कुमार द्विवेदी, लाल चन्द्र कनौजिया, जयशंकर बाजपेयी, अयोध्या प्रसाद चैधरी, देवीशंकर शुक्ल, डा. सुरेश चन्द्र द्विवेदी, योगेन्द्र नाथ पाण्डेय आदि मौजूद रहे। अंत में नवल किशोर बाजपेयी ने अध्यक्षीय उद्बोधन दिया।