पीएम मोदी 21 से 25 जून तक अमेरिका व मिस्र दौरे पर रहेंगे, स्वागत के लिए हो रहे खास इंतजाम !

दिल्ली; पीएम नरेंद्र मोदी 21 से 25 जून तक अमेरिका और मिस्र के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी की यात्रा न्यूयॉर्क से शुरू होगी, जहां वह 21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में 9वें वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे. इसके बाद, प्रधानमंत्री मोदी वाशिंगटन डीसी जाएंगे जहां 22 जून को व्हाइट हाउस में उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा. पीएमओ ने कहा कि उसी दिन पीएम मोदी उच्च स्तरीय संवाद जारी रखने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन से मुलाकात करेंगे.



