Raibareli-आरेडिका में पर्यावरण संरक्षण एवं कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए किया गया वृक्षारोपण*

Raibareli-आरेडिका में पर्यावरण संरक्षण एवं कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए किया गया वृक्षारोपण*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*जामुन,करेंज,अर्जुन,सागौन के 2000 वृक्षों का रोपण किया आरम्भ*

*सीएओ एस.के. कटियार के मार्गदर्शन में किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम*


लालगंज-रायबरेली-आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना में पर्यावरण संरक्षण एवं कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए कॉलोनी परिसर में महाप्रबंधक पी. के. मिश्रा ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ जामुन,करेंज,अर्जुन,सागौन के 2000 वृक्षों का रोपण आरम्भ किया!यह वृक्षारोपण कार्यक्रम सीएओ एस.के. कटियार के मार्गदर्शन में किया गया! वृक्षारोपण के लिए पौधों की उपलब्धता एनजीओ के द्वारा सुनिश्चित की गयी!कटियार ने बताया कि महाप्रबंधक ने ईको पार्क में 20000 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया था,जिसके प्रथम फेज में प्रोजेक्ट,सिविल कॉस्ट्रक्शन तथा स्पोर्ट विभाग के कर्मचारियों द्वारा स्वंय श्रमदान कर पौधे लगाए!इसी कड़ी में आगे महाप्रबंधक ने यूनियन प्रतिनिधियों के साथ टाइप-3 कालोनी के पार्क में वृक्षारोपण किया तथा कॉलोनी के निवासियों से वार्तालाप कर उनको मिल रही सुविधाओं एवं अतिरिक्त सुविधाओं की आवश्यकताओं के बारे में समझा एवं उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारियों से समाधान के लिए निर्देशित किया!इस अवसर पर आरेडिका के पीसीएमई शमशेर सिंह कलसी,पीसीएमएम एन डी राव, पीसीईई हरीश चन्द्र,पीसीपीओं अमरनाथ दुवे,पीसीएमओ एम केशकरवाल,सीई सत्य प्रकाश यादव,पीसीएससी  रमेश चन्द्र सहित प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं उच्च अधिकारीगण तथा कर्मचारियों ने वृक्षारोपण में सहभागिता की!

*रेल कोच मेंस कांग्रेस के महासचिव नैब सिंह के आह्वान पर किया गया पौधारोपण*

लालगंज!आरेडिका के प्रशांति परिसर टाईप 3 में महाप्रबन्धक एवं प्रधान मुख्य यांत्रिक अभियन्ता द्वारा रेल कोच मेंन्स कांग्रेस के महासचिव नैब सिंह के आह्वान पर पौधारोपण किया गया!इस अवसर पर महाप्रबन्धक ने सभी कर्मचारीयों को सन्देश दिया कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं!जिससे कि पर्यावरण को बचाया जा सके!इस अवसर पर  मेंस कांग्रेस के सदस्यों आशीष श्रीवास्तव,सन्तोष कुमार,मनोज यादव,भगवान मीना,राहुल मीना, रोहित रजन,मो. अहसान,लाल रतन मिश्रा,प्रभात कुमार, अहसान जमाल,राजेश मीना, सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी पौधारोपण किया और सभी ने पौधों की सेवा करने का संकल्प लिया!