Raibareli-दुस्साहस : तहसील परिसर में भी चोरों ने दी चोरी की वारदात को अंजाम*

Raibareli-दुस्साहस : तहसील परिसर में भी चोरों ने दी चोरी की वारदात को अंजाम*
Raibareli-दुस्साहस : तहसील परिसर में भी चोरों ने दी चोरी की वारदात को अंजाम*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री



*तहसील परिसर में स्टांप वेंडर की दुकान में हुई चोरी*

*दुकान से दो प्रिंटर और करीब 10 हजार रुपए नकदी किया पार*


लालगंज-रायबरेली-अब चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह तहसील परिसर में भी चोरी की वारदात करने लगे हैं!ताजातरीन चोरी की घटना मंगलवार की रात स्टांप वेंडर की दुकान का ताला तोड़कर हुई है! चोरी की घटना से पीड़ित स्टांप वेंडर राम नारायण पांडेय पुत्र बाबू पांडेय निवासी साकेत नगर लालगंज ने बताया कि चोरों ने चोरी की वारदात करते हुए दुकान से दो प्रिंटर और करीब 10


 हजार रुपए नकदी पार कर दिया है!राम नारायण पांडेय ने मामले की शिकायत तहसील के प्रशासनिक अधिकारियों सहित कोतवाली पुलिस से की है!हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की है!