Raibareli-आकाशीय बिजली की चपेट में आया युवक

Raibareli-आकाशीय बिजली की चपेट में आया युवक

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-शुशील तिवारी



रायबरेली-डीह थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गाँव मे मवेसी चराने गया एक किशोर के ऊपर आकासीय विजली गिरने से मवेसी व किशोर की मौत हो गयी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा मौके पर पहुँचे उपजिलाधिकारी विजय कुमार व क्षेत्राधिकारी अमित सिंह ने निरीक्षण किया l पूरे गोड़ियन मजरे घीसीगढ़ निवासी मोहित पुत्र गेंदा लाल 14 वर्ष गाँव के बाहर खेतों में अपनी गाय चराने गया था तभी बारिश होने लगी और आकासीय विजली गिर गयी जिसके चपेट में आने से मोहित व गाय दोनो की मौत हो गयी मोहित अपने चार भाइयो में सबसे छोटा था मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया देखते ही देखते सैकड़ो ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए पिता गेंदा लाल माँ राजपती व भाईयो का रोरोकर बुरा हाल है ग्राम प्रधान शिव पूजन की सूचना पर पहुँचे थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने उच्चाधिकारियों को सूचना देते हुए शव को पीएम के लिये भेजा घटना स्थल पर उपजिलाधिकारी विजय कुमार व क्षेत्राधिकारी अमित सिंह पहुंचकर जांचपड़ताल किया l