Raibareli-अव्यवस्थाओं का बोलबाला बन्ना बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

Raibareli-अव्यवस्थाओं का बोलबाला बन्ना बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां का जनरेटर का तेल बचाने के चक्कर में तीमारदार व मरीज  हाथ से ही हवा खाने को मजबूर डीजल बचाकर अधीक्षक कर रहे हैं ऐसो आराम

बछरावां रायबरेली -- जहां एक तरफ सरकार आयुष्मान भारत योजना चलाकर गरीबों का पांच लाख तक निशुल्क उपचार कर रही है। साथ ही साथ उपचार के दौरान सारी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बिजली कटौती के दौरान भीषण उमस में बिना पंखे के प्रसूताओ का उपचार हो रहा था। रोशनी के नाम पर एक बल्ब की लगा हुआ था। बाकी मरीजों के साथ तीमारदार हाथ के पंखे के सहारे किसी तरह जच्चा व बच्चा की देखभाल कर रहे थे। जबकि शासन से सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाती है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बड़ा जनरेटर भी रखा हुआ है लेकिन डीजल बचाने के चक्कर में भीषण उमस में भी मरीजों को कोई राहत नहीं दी जा रही है। इसको लेकर मरीज व उनके तीमारदारों में रोष है। इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही की कई घटनाएं सामने आ चुकी फिर भी आए दिन इस तरह की घटनाएं घटना आम बात हो चुकी है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क उपचार किया जाता है वहां पर एक अवैध वसूली का काकस बना हुआ है जिसको रोक पाना शायद स्वास्थ्य विभाग के बस में नहीं है। महिलाओं के उपचार के दौरान अवैध आर्थिक शोषण लगातार जारी है।