Raibareli-चोरो ने थानेदार को दी खुली चुनौती

Raibareli-चोरो ने थानेदार को दी खुली चुनौती

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

गदागंज में सरकारी बियर की दुकान में सेंध लगाकर लाखों की चोरी पुलिस जांच में जुटी

रायबरेली-गदागंज में बीती रात को अज्ञात चोरों के द्वारा पीछे से सेंध काटकर एक सरकारी बियर की दुकान में चोरी की गई दुकान के अंदर रखी हुई बीयर की पेटी एवं स्केनर मशीन चोर लेकर फरार हो गए सुबह जब पड़ोस के दुकानदारों को जानकारी हुई तो सेल्समैन को सूचना दी गई गधा गधी के जलालपुर रोड पर मनीष जायसवाल की सरकारी बियर की दुकान है सेल्समैन शनिवार शाम को दुकान बंद करके चला गया रात में अज्ञात चोरों के द्वारा पीछे से सेंध काटकर दुकान के अंदर रखी हुई 14 पेटी बियर एवं एक स्केनर मशीन चोरी कर ली गई सुबह जब लोगों को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया व्यापारियों के द्वारा घटना की जानकारी दुकान के ठेकेदार मनीष जायसवाल को दी गई मौके पर पहुंचे सिर्फ मानवा ठेकेदार ने घटना की जानकारी गदागंज पुलिस को दी है मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक अखिल तोमर ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की है थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि घटना की पड़ताल की जा रही है