रायबरेली-गैर इरादतन हत्या के मामले में तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल,,,,

रायबरेली-गैर इरादतन हत्या के मामले में तीनों आरोपियों को पुलिस ने  गिरफ्तार कर भेजा जेल,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-पुरानी रंजिश के चलते मारपीट में हुई युवक की मौत के मामले में पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया था, पुलिस ने बुधवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे भीम मजरे अरखा का है, जहाँ रविवार की रात गाँव निवासी फूलचंद को गाँव के ही तीन लोगों ने पुरानी रंजिश के कारण मारपीट कर घायल कर दिया था, परिजनों द्वारा उसे सीएचसी से जिला अस्पताल ले जाया गया था, जहां से सोमवार की रात डॉक्टरों ने हालत नाजुक होने पर उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया लेकिन परिजन उसे घर लेकर आ गए, जहां मंगलवार की भोर में उसकी मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया था, पुलिस ने मृतक फूलचंद के भाई मूलचंद की तहरीर पर गाँव के ही रामकुमार व उनके बेटे सुशील ,दिनेश के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।
कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि गैर इरादतन हत्या के मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।