Raibareli-बिजली को लेकर ऊंचाहार में मचा हाहाकार , विधायक ने एमडी को लिखा पत्र

Raibareli-बिजली को लेकर ऊंचाहार में मचा हाहाकार , विधायक ने एमडी को लिखा पत्र
Raibareli-बिजली को लेकर ऊंचाहार में मचा हाहाकार , विधायक ने एमडी को लिखा पत्र

-:विज्ञापन:-




  रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली -भीषण उमस और खरीफ की फसल को लेकर बिजली की मांग बढ़ी हुई है । ऐसे समय में विद्युत वितरण व्यवस्था धड़ाम हो गई है । जिसके कारण पूरे क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है । बिजली की बद से बदतर हालत को लेकर क्षेत्रीय विधायक और पूर्व मंत्री डा मनोज पांडेय ने प्रबंध निदेशक पावर कार्पोरेशन को पत्र लिखा है ।
      बिजली समस्या को लेकर इस समय पूरा क्षेत्र परेशान है । हालात ये है कि उमस से बेहाल लोग रात दिन जागकर समय व्यतीत कर रहे हैं । ऊंचाहार क्षेत्र की दशा यह है कि 24 घंटे में बामुश्किल आठ से दस घंटे बिजली मिल रही है । जो आपूर्ति मिलती भी है , वो अनुपयोगी है । उसमें इतना लो वोल्टेज होता है कि केवल रोशनी का एहसास किया जा सकता है । इससे न तो किसानों के ट्यूबवेल चल पा रहे है और न घरों में पंखे । दशा यह है कि पूरे क्षेत्र में बिजली को लेकर आम लोगों में सरकार के प्रति गुस्सा बढ़ रहा है । इस हालात को भांपकर क्षेत्रीय विधायक ने उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन मध्यांचल को पत्र लिखा है । उन्होंने लिखा है कि पूरे ऊंचाहार क्षेत्र में दो से चार घंटे की आपूर्ति की जा रही है , लो वोल्टेज के कारण लोग परेशान है । किसान धान की रोपाई नहीं कर पा रहे हैं । दो दिन पूर्व लिखे इस पत्र का बिजली विभाग पर कोई असर नहीं हुआ है। बिजली की दशा जस की तस बनी हुई है ।