केंद्र सरकार ने नेहरू मेमोरियल म्यूजियम व लाइब्रेरी का नाम बदला, कांग्रेस ने पीएम पर साधा निशाना

केंद्र सरकार ने नेहरू मेमोरियल म्यूजियम व लाइब्रेरी का नाम बदला, कांग्रेस ने पीएम पर साधा निशाना

-:विज्ञापन:-

नई दिल्ली;पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के नाम पर नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय (NMML) का नाम बदलकर प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय सोसायटी कर दिया गया है. संस्कृति मंत्रालय द्वारा आज शुक्रवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, तीन मूर्ति भवन, जहां NMML स्थित है. यहां नेहरू सहित भारत के सभी प्रधानमंत्रियों के योगदान को प्रदर्शित करने वाला “प्रधानमंत्री संग्रहालय” भी है. पहले इस संग्राहालय का नाम नेहरू मेमोरियल म्यूजियम व लाइब्रेरी था, अब इसे बदलकर प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय सोसायटी कर दिया गया है.

नाम बदले जाने पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार व पीएम मोदी पर निशाना साधा. कांग्रेस ने NMML का नाम बदलने की निंदा करते हुए कहा कि 59 से अधिक वर्षों के लिए नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय (एनएमएमएल) वैश्विक बौद्धिक मील का पत्थर साबित हुआ है. यह संग्रहालय किताबों और अभिलेखागार का खजाना घर रहा है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि मोदी भारतीय राष्ट्र-राज्य के वास्तुकार के नाम और विरासत को विकृत, तिरस्कृत और नष्ट करने के लिए क्या नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, एक छोटा, छोटा आदमी अपनी असुरक्षा से दबे हुए स्वयंभू विश्वगुरु हैं.