केंद्र सरकार ने नेहरू मेमोरियल म्यूजियम व लाइब्रेरी का नाम बदला, कांग्रेस ने पीएम पर साधा निशाना
नई दिल्ली;पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के नाम पर नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय (NMML) का नाम बदलकर प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय सोसायटी कर दिया गया है. संस्कृति मंत्रालय द्वारा आज शुक्रवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, तीन मूर्ति भवन, जहां NMML स्थित है. यहां नेहरू सहित भारत के सभी प्रधानमंत्रियों के योगदान को प्रदर्शित करने वाला “प्रधानमंत्री संग्रहालय” भी है. पहले इस संग्राहालय का नाम नेहरू मेमोरियल म्यूजियम व लाइब्रेरी था, अब इसे बदलकर प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय सोसायटी कर दिया गया है.