Raibareli-अमृत सरोवर नीमटीकर में चलाया गया वृक्षारोपण अभियान

Raibareli-अमृत सरोवर नीमटीकर में चलाया गया वृक्षारोपण अभियान

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी


 बछरांवा- रायबरेली-पर्यावरण एवं जल संरक्षण अभियान के तहत मंत्री राज्य स्वतंत्र प्रभार होमगार्ड एवं कारागार धर्मवीर प्रजापति , एसीएस अनिल कुमार एवं पुलिस महानिदेशक होमगार्ड विजय कुमार मौर्य के निर्देश पर सत्रह सितम्बर से दो अक्टूबर तक जनपद के सभी विकास क्षेत्रों में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है । जिसके तहत बछरावां ब्लाक में नीमटीकर गांव में बने अमृत सरोवर पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। आयोजन के दौरान मण्लीय कमांडेंट घनश्याम चतुर्वेदी एवं जिला कमांडेंट बृजेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अधिकारियों के साथ ही होम गार्डों ने अमृत सरोवर परिसर में वृक्षारोपण किया ।
 इस मौके पर जिला कमांडेंट बृजेश कुमार मिश्र ने कहा कि पर्यावरण व जल संरक्षण को लेकर मुहिम चलाई जा रही है । लोगों को दोनों विषयों पर जागरूक होना पड़ेगा । जिससे आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ हवा और पानी मिल सके । जल संचयन के लिए बनवाए जा रहे, अमृत सरोवरों की जिला कमांडेंट ने सराहना की । मौके पर मौजूद कमपोजिट विद्यालय नीम टीकर के छात्रों को उन्होंने जल संचयन व जल संरक्षण के विषय में विस्तृत जानकारी । आयोजन में मौजूद थाना अध्यक्ष जगदीश यादव ने कहा कि वृक्षारोपण की मुहिम में सभी लोगों को हिस्सेदारी करनी चाहिए । जिससे प्रदूषण का ग्राफ घटे ।
    इस मौके पर ग्राम प्रधान नीलम वर्मा , एडीसी विजेन्द्र विक्रम सिंह , भंवर सिंह , बिनय सिंह , भारत भूषण सिंह ,रबिकांत , संदीप कुमार सिंह , राजबरधन शुक्ला , सुरेश कुमार सहित होमगार्ड के जवानों व स्कूल के बच्चों एवं गांव के लोगों ने भाग लिया ।