Raibareli-बीआरसी राजापुर माफी असेसमेंट कैंप के माध्यम से दिव्यांग बच्चों का चिकित्सकों ने परीक्षण किया।

Raibareli-बीआरसी राजापुर माफी असेसमेंट कैंप के माध्यम से दिव्यांग बच्चों का चिकित्सकों ने परीक्षण किया।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- रामजी राय
मो. 945 1130 505

दिव्यांगता अभिशाप नहीं बल्कि एक चुनौती है।


सलोन -बीआरसी राजापुर माफी सलोन में दिव्यांगता असेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया l जिला चिकित्सालय रायबरेली के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा बच्चों का परीक्षण किया गया।तथा प्रमाण पत्र बनाए गए lसलोन स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर दिव्यांग बच्चों का असेसमेंट कैम्प समेकित शिक्षा के अंतर्गत जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शुभा त्रिपाठी के संयोजन में आयोजित हुआ।  विद्यालय के शिक्षकों  द्वारा बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया गया। और जनपद से पधारे डॉक्टर एमपी सिंह अस्थि रोग विशेषज्ञ ,डॉक्टर योगेंद्र मनोरोग ,डॉक्टर नीलम नेत्र रोग, डॉक्टर विवेक आंख, कान, नाक गला ,रूबी चौधरी आदि द्वारा बच्चों का परीक्षण कर उनके प्रमाण पत्र बनाए गए। इस अवसर पर बोलते हुए डॉक्टर एमपी सिंह ने कहा दिव्यांगता अभिशाप नहीं वरन एक चुनौती है उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वह सामान्य बच्चों की भांति अपने इन दिव्यांग  बच्चों की परवरिश और अच्छे ढंग से करें। इसलिए इनके अंदर वह प्रतिभाएं छिपी हैं जिन्हें देखकर लोग दंग रह जाते हैं। इस कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। 
कैंप में मनोरोग 10 मूक बधिर 9 दृष्टिबाधित 8 अस्ति 25 जिसमें कुल 24 बच्चों के प्रमाण पत्र बनाए गए।