Navratri-मढ़िया माता मंदिर में हुई मूर्ति स्थापना

Navratri-मढ़िया माता मंदिर में हुई मूर्ति स्थापना

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


" नवरात्रि विशेष " प्रति वर्ष मढ़िया माता सेवा समिति करती है मूर्ति स्थापना

- श्री देवी प्रसाद मिश्र व श्रीमती मिथिलेश मिश्रा यजमान भक्त के रूप में रहे उपस्थित

रायबरेली -शारदीय नवरात्र का शुभारंभ हो गया। पहले दिन शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में मां दुर्गा के प्रथम रूप शैलपुत्री की विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। शहर के मनसा देवी , चम्पा देवी, मढ़िया माता मंदिरों सहित अन्य मंदिरों में देवी के दर्शन को भक्तों का तांता लगा रहा। मां के जयकारों और घंटों-घड़ियाल से पूरा वातावरण गूंज उठा । वहीं फूल, धूप व अगरबत्ती की महक से वातावरण सुगंधमय हो गया। घरों में भी महिलाओं ने पूरी श्रद्धा व आस्था के साथ शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना कर माता रानी की मंत्रोच्चारण के साथ पूजा की।

अश्वनी मास की शारदीय नवरात्र की सुबह से ही मंदिरों में माता रानी की अराधाना शुरू हो गई। जगदीशपुरम त्रिपुला चौराहा स्थित मढ़िया माता मंदिर प्रांगण में मूर्ति स्थापना कर माँ के प्रथम रूप शैल पुत्री की पूजा अर्चना भगवान गणेश के पूजन के साथ की गई। मां दुर्गा के आह्वान और वैदिक मंत्रोच्चारण से क्षेत्र गुंजायमान हुआ। इस मौके पर  यजमान देवी प्रसाद मिश्रा, मिथिलेश मिश्रा, सुरेश शुक्ला अनूप शुक्ला,कैलाश श्रीवास्तव,  बबलू दीक्षित , संदीप अवस्थी अभिषेक मिश्रा , वीरेंद्र रावत,  रोहित मिश्रा,  संतोष शुक्ला प्रवीण मिश्रा, अविनाश मिश्रा दिवाकर सिंह, आदि मौजूद रहे ।

किस तिथि को होंगे विभिन्न कार्यक्रम ?

समिति के सदस्य अभिषेक मिश्र, बबलू दीक्षित, संदीप अवस्थी, रोहित मिश्र , वीरेंद्र रावत आदि ने बताया कि 29 सितम्बर को कवि सम्मेलन, 1 अक्टूबर को विशाल जागरण, 4 अक्टूबर को कन्यापूजन, भण्डारा , 5 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन और 6 अक्टूबर को दशहरे मेले का आयोजन किया जाएगा ।