रायबरेली-करंट की चपेट में आने से युवक की मौत,,,,,,

रायबरेली-करंट की चपेट में आने से युवक की मौत,,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली- नेवादा मजरे सांवापुर गांव में  खुले बिजली के तार की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सबको पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
    उक्त गांव निवासी लालजी सोमवार की रात परिजनों के साथ भोजन कर कमरे में सोने जा रहा था। उमस भरी गर्मी के बीच वह बिजली के बोर्ड में फर्राटा पंखा लगा रहा था। इसी बीच उसका हाथ बिजली के खुले तार पर पड़ गया। जिसकी वजह से मौके पर ही तड़प कर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि पंचनामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि जांच के बाद पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।