रायबरेली-मां ने बेटे पर लगाया गम्भीर आरोप,,,,,,?

रायबरेली-मां ने बेटे पर लगाया गम्भीर आरोप,,,,,,?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली घर पर सेक्स रैकेट चलाने से मना करने पर बेटे ने बुजुर्ग महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर बेटे के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
      उक्त मोहल्ला निवासी कृष्णा देवी का आरोप है कि इनके बेटे द्वारा महिलाओं व युवक, युवतियों को घर पर बुलाकर सेक्स रैकेट चलाता है। जिनकी फोटो भी इनके बेटे के पास है। बूढ़ी मां ने जब भी इसका विरोध किया। बेटे द्वारा उनके साथ मारपीट की गई है। यह भी आरोप है कि बृहस्पतिवार की शाम वह अपने छोटे बेटे अनुज कुमार के साथ अस्पताल से दवा लेकर वापस घर लौट रही थी। तभी बस स्टॉप के पास बड़े बेटे द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।