संत समाज के साथ दीपावली की बधाई कार्यक्रम में शामिल हुए CM योगी, हनुमानगढ़ी-श्रीराम लला का किया दर्शन-पूजन

संत समाज के साथ दीपावली की बधाई कार्यक्रम में शामिल हुए CM योगी, हनुमानगढ़ी-श्रीराम लला का किया दर्शन-पूजन

-:विज्ञापन:-

सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने संत समाज के साथ दीपावली की बधाई एवं सम्मान कार्यक्रम में अपना संबोधन दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दीपोत्सव-2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सान्निध्य में अयोध्या में प्रज्ज्वलित किए गए दीपक उत्तर प्रदेश और देश के विकास का प्रतिनिधित्व करते हैं.

सीएम योगी ने अपने बयान में आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के छठे दीपोत्सव में 15 लाख 76 हजार दीए जलाकर अयोध्या और देश का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है. यह दीपोत्सव पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया. यह उत्सव श्रद्धालुओं की भावनाओं और संकल्प को प्रदर्शित करता है.

उन्होंने कहा कि सरकार संत-महात्माओं के हित में और मठों के विकास के लिए कृतसंकल्पित है. पहले भी महात्माओं को नगर निगम में कर रियायत जैसी सुविधाएं प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जा चुकी हैं. अयोध्या पहुंचे सीएम योगी ने दीपावली पर्व की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि हमें स्वयं हर्षाेल्लास के साथ दीपावली मनाने के साथ-साथ किसी गरीब और कमजोर व्यक्ति को भी सहयोग करना चाहिए.

इस अवसर पर सीएम योगी ने स्व. अशोक सिंघल के जीवन संघर्ष पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया. इससे पहले, उन्होंने सरयू होटल में शासन-प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने हनुमान गढ़ी एवं राम लला का दर्शन पूजन किया और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महन्त नृत्यगोपाल दास से भेंट की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को दीपावली के उपहार भी भेंट किए.