राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने जनपद रायबरेली हेतु चयनित 32 एएनएम को सौंपे नियुक्ति पत्र

 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने जनपद रायबरेली हेतु चयनित 32 एएनएम को सौंपे नियुक्ति पत्र

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

व्यक्ति की पहचान उसके कार्यों से ही होती है: दिनेश प्रताप सिंह

रायबरेली-उत्तर प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह ने आज जिला पंचायत सभागार में नवनियुक्त चयनित एएनएम अभ्यर्थियों को मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के हाथों नियुक्ति पत्र सौंपा गया। जनपद रायबरेली में कुल 32 एएनएम की नियुक्ति हुई है। मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने कहा कि व्यक्ति की पहचान उसके कार्याे से ही होती है, आप अपने कार्यों द्वारा जनपद को प्रदेश में एक अलग पहचान दिला सकती है, मरीजों के साथ आप द्वारा किया गया स्नेहमय व्यवहार औषधि तुल्य कार्य करेगा। उन्होंने नवनियुक्ति एएनएम स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई देते हुए ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी का लक्ष्य है कि स्वास्थ्य क्षेत्र में कर्मियों की जो कमी है उसको पूरा किया जाये, आपकी नियुक्ति इसी दिशा में एक प्रयास है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने नवनियुक्त चयनित एएनएम स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि आप जनपद के स्वास्थ्य विभाग में चल रहे अभियानों में निष्ठा के साथ अपना योगदान दे, आपका मुख्य कार्य टीकाकरण से सम्बन्धित है, आपका योगदान अत्यन्त महत्वपूर्ण है, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं और उनके बच्चों के स्वास्थ्य का देख भाल करना आपका पुनीत कर्तव्य है और मैं उम्मीद करता हूँ कि आप सभी इस कार्य में पूरी तरह से खरी उतरेंगी।