रायबरेली-पैसे मांगने गये युवक पर गाली गलौज वा तमंचे से फायर करने का आरोप,,,,,

रायबरेली-पैसे मांगने गये युवक पर गाली गलौज वा  तमंचे से फायर करने का आरोप,,,,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली- मदारीपुर मजरे बड़ा गांव निवासी युवक ने पड़ोसी गांव निवासी एक व्यक्ति को कुछ महीने पूर्व उधारी पैसे दिए थे। जिसे मांगने पर व्यक्ति द्वारा गाली गलौज करते हुए तमंचे से फायर कर दिया। गनीमत रही कि कारतूस मिस होने से युवक बाल-बाल बच गया। और कोतवाली में नामजद प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
      उक्त गांव निवासी मतेश कुमार सोनकर ने बताया कि कुछ महीने पूर्व पड़ोसी गांव निवासी एक व्यक्ति समस्या बता एक महीने बाद वापस करने की शर्त पर 40 हजार रुपए उधारी के तौर पर ले गया था। समय बीतने के साथ रूपये मांगने पर व्यक्ति द्वारा लगातार टालमटोल किया जा रहा था। बृहस्पतिवार को जब वह अपना उधारी का पैसा मांगने उसके घर पहुंचा, तो वह आग बबूला हो गया। और मतेश के साथ गाली गलौज करते हुए जानमाल की एलानिया धमकी देने लगा। मतेश सोनकर ने जब पैसे देने को दबाव बनाया तो आरोपित द्वारा तमंचा निकाल उसपर फायर झोंक दिया। गनीमत रही कि गोली मिस हो गई, और वह बाल-बाल बच गया। तमंचे में दोबारा गोली भरने के प्रयास पर पड़ोस के ही एक व्यक्ति द्वारा दौड़ कर उसकी जान बचाई। जिसके बाद डरे सहमे पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर प्रार्थना पत्र देते हुए जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कार्यवाही की मांग की। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। जांच के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी।