रायबरेली एसडीएम की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न,,,

रायबरेली एसडीएम की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली-रविवार को कोतवाली परिसर में बकरीद त्योहार को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया, एसडीएम सिदार्थ चौधरी ने बैठक में मौजूद धर्मगुरुओं व संभ्रांत व्यक्तियों से आपसी भाईचारे व शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की, बैठक में मौजूद सीओ रामकिशोर सिंह ने कहा कि कुर्बानी के दौरान पशु के अवशेष को किसी स्थान पर न फेंके जिससे साम्प्रदायिक सौहार्द खराब हो, इसके लिए एक चयनित स्थान हो जहां पर कुर्बानी दी जा सके और जो भी त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था में खलल डालने का प्रयास करेगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
इस मौके पर कोतवाल बालेन्दु गौतम, एस एस आई मिठाई लाल के अलावा बीजेपी मण्डल अध्यक्ष पवन सिंह, मेहंदी हसन, विनय शुक्ल बाबा,पुरोहित जितेंद्र द्विवेदी, प्रधान अनुज शुक्ल, मो शाहिद उर्फ राजू, वसीम, आजम खान,प्रधान मो शमशाद,राजू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।