Raibareli-विश्व रेबीज दिवस पर एम्स के डॉक्टरों की टीम ने स्कूली बच्चों को किया जागरूक।

Raibareli-विश्व रेबीज दिवस पर एम्स के डॉक्टरों की टीम ने स्कूली बच्चों को किया जागरूक।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी राय
मो-94 5 1130 505

डॉक्टरों की टीम ने नाटक के माध्यम से बच्चों को कुत्ता काटने पर बचाव की दी जानकारी।


सलोन  -विश्व रेबीज दिवस के अवसर ऐम्स के डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक विद्यालय सलोन के प्रांगण में एक लघु नाटक के माध्यम से बच्चों को रेबीज के विषय में जानकारी दी गई तथा यह बताया गया कि कुत्ता काटने पर झाड़-फूंक के चक्कर में ना पड़े अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल में जाकर डॉक्टरों की सलाह पर उपचार शुरू करें।प्राथमिक विद्यालय सलोन में एम्स आयुर्विज्ञान संस्थान रायबरेली के चिकित्सकों की टीम जिसमें डॉ भोलानाथ, डॉ मुकेश कुमार, डॉ अभय सिंह एवं प्रशिक्षु एमबीबीएस डॉक्टर  की एक टीम द्वारा विश्व रेबीज दिवस पर बच्चों एवं अभिभावकों के समक्ष एक लघु नाटिका प्रस्तुत कर कुत्ते काटने पर किस प्रकार से उपचार किया जाएगा का रोल प्ले कर जागरूकता लाने का प्रयास कियाl लघु नाटिका में दर्शाया गया की रेबीज का इलाज संभव है परंतु झाड़-फूंक और ओझा और बाबाओं के पास जाने से अच्छा है कि सर्वप्रथम डॉक्टर के पास पहुंचकर उसका इलाज कराएं समय पर टीकाकरण कराएं प्राथमिक उपचार में जहां पर कुत्ते ने काटा है उस स्थान को 5 मिनट तक साबुन से धोएं जिससे कि कीटाणु नष्ट हो जाएl डॉक्टर भोलानाथ ने बताया कि इंसानों में रेबीज के संक्रमण के लक्षण इस प्रकार हैं  ,गले की मांसपेशियों के लकवा ग्रस्त होने से पानी पीना कठिन हो जाता है, कमजोरी दर्द उल्टी जैसी शिकायतें होती हैं एरोफोबिया के लक्षण होने लगते हैं जैसे हवा से डर, हाइड्रोफोबिया पानी से डर लग सकता है lसंक्रमित व्यक्ति इंसेफलाइटिस पैरालिसिस या कोमा में जा सकता है lडॉ मुकेश एवं डॉ अभय सिंह ने बताया कि चोट वाले स्थान पर जलन होने लगती है, अनिद्रा की कैफियत पैदा होती है, चिंता एवं घबराहट होती है, हवा एवं पानी से डर लगने लगता है, बुखार आता हैl हम सबको चाहिए कि हम सब देर न करें इसका  तत्काल  स्वास्थ केंद्र पहुंचकर इलाज कराएंl डॉक्टरों की टीम ने  संचारी रोग के बारे में अभिभावकों को जागरूक किया। साथ ही  बच्चों से विचार साझा करते हुए प्रश्न किए lसोनाली, सुनैना ,अंजलि , आदि बच्चों ने लघु नाटिका के अंतर्गत प्ले द्वारा प्रश्नों के उत्तर दिए जिससे खुश होकर डॉक्टर्स की टीम ने उन्हें पुरस्कृत कियाl इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका अशफाक जहां,,कदीर ।  इस अवसर पर  तबस्सुम जहां,तलत जहां ,रेनू सिंह, सुमन भानुमति आदि शिक्षिकाएं मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन पूर्व शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान ने किया l