Raibareli-नगर पंचायत सलोन की बोर्ड की पहली बैठक संपन्न 13 करोड़ 29 लाख 50 हजार रुपए का विकास कार्य का खींचा गया खाका।

Raibareli-नगर पंचायत सलोन की बोर्ड की पहली बैठक संपन्न 13 करोड़ 29 लाख 50 हजार रुपए का विकास कार्य का खींचा गया खाका।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी राय


सलोन-नगर पंचायत सलोन के नवगठित बोर्ड की पहली बैठक  अध्यक्ष चंद शेखर रस्तोगी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें सड़क निर्माण नाली नाला इंटरलॉकिंग मार्ग प्रकाश व्यवस्था जल आपूर्ति हेतु नलकूप मिनी नलकूप व इंडिया मार्का नल की मरम्मत समेत अनेक विकास कार्य का 13 करोड़ 29 लाख 50 हजार कि कार्य योजना का खाका खींचा गया। बीते बुधवार को नगर पंचायत में बोर्ड की बैठक होना था बैठक में कुछ सभासदों की जगह पर उनके प्रतिनिधि आए हुए थे जिस पर मौके पर मौजूद भाजपा विधायक अशोक कुमार कोरी ने आपत्ति जताते हुए कहा कि बैठक में निर्वाचित सदस्य ही बैठ सकता है उसके प्रति निधि नहीं बैठ सकते जिससे बुधवार की बैठक  टल गई। गुरुवार की सुबह लगभग 11:00 बजे बोर्ड की बैठक में शामिल होने के लिए सभी सदस्य नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंद्रशेखर रस्तोगी की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक की कार्यवाही शुरू हुई बैठक में मुख्य रूप से नगर पंचायत के लिपिक आशुतोष कुमार सिंह ने 13 करोड़29 लाख 50 हजार रुपए का विकास कार्यों हेतु खींचा गया खाका को पढ़कर सुनाया सदन में उपस्थित सभासदों को प्रस्तावित विकास योजनाओं को बताते हुए बताया कि नगर में सड़क निर्माण, नाला, नाली, इंटरलॉकिंग सड़क, मार्ग प्रकाश व्यवस्था, जलापूर्ति व्यवस्था में नलकूप, मिनी नलकूप ,तथा खराब पड़े

 इंडिया मारका नल की मरम्मत, गौशाला निर्माण, तालाब का सुंदरीकरण, नए शौचालय का निर्माण, कार्यालय के भवन, तथा दुकानों का निर्माण ,इत्यादि अनेक विकास कार्यों को कराए जाने हेतु बताया गया। इसी अवसर पर बोलते हुए अध्यक्ष चंद्रशेखर रस्तोगी ने कहां की नगर पंचायत से आने वाले लोगों का कार्य तत्काल किया जाए उन्हें अनावश्यक परेशान न किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि बोर्ड के सदस्यों के का सहयोग बना रहा तो इस नगर पंचायत में इतना विकास कार्य किया जाएगा कि यह एक आदर्श नगर पंचायत बन जाएगी। जिसका नाम उत्तर प्रदेश की नगर पंचायतों में अलग गिना जाएगा। बैठक में  सभासद गीता देवी, अयाज अहमद, चंद्रेश, प्रदीप कुमार, श्रीमती सुमन देवी, श्रीमती खालिदा सिद्दीकी, शिवसागर ,तबस्सुम जहां ,अब्दुल रब, हिना परवीन, मोहम्मद फिरोज ,सचिन गुप्ता, अजमत अली ,मोहम्मद अशफाक, मोहम्मद शाहरुख, समेत 15 वार्डों के 15 सदस्य मौजूद रहे।