Raibareli-विधायक निधि से बनवायी जा रही सड़क में पीली ईंटों के इस्तेमाल से नागरिकों में आक्रोश*

Raibareli-विधायक निधि से बनवायी जा रही सड़क में पीली ईंटों के इस्तेमाल से नागरिकों में आक्रोश*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*लखनापुर गांव में विधायक निधि से बनवायी जा रही है आरसीसी सड़क*

*230 मीटर लम्बे इस मार्ग के निर्माण में मानकों की अनदेखी से गुस्से में लोग*

*ग्रामीणों ने की अधिकारियों से निरीक्षण किये जाने की माँग*



रायबरेली-सरेनी विकासखंड़ स्थित लखनापुर गांव में विधायक निधि से बनवायी जा रही सड़क में पीली ईंटों के इस्तेमाल से नागरिकों में आक्रोश है!जानकारी के अनुसार लालगंज-सरेनी हाइवे से शिवकण्ठ साहू के दरवाजे तक आर.सी.सी. रोड का निर्माण कराया गया है!230 मीटर लम्बे इस मार्ग के निर्माण में मानकों की अनदेखी से लोग गुस्से में हैं!पूर्व प्रधान जयराम निर्मल ने ठेकेदार की ओर से की जा रही धांधली पर गुस्से का इजहार करते हुए कहा कि यह विधायक को बदनाम करने की साजिश है!गांव के निवासी 75 वर्षीय रामशंकर पाठक ने कहा कि पीली ईंटों के इस्तेमाल से सड़क 6 महीनों में ही चलने लायक नहीं रहेगी!उन्होंने अधिकारियों से निरीक्षण किये जाने की माँग की है!