रायबरेली-श्रावण के प्रथम सोमवार पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

रायबरेली-श्रावण के प्रथम सोमवार पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-दक्षिण वाहिनी मां गंगा गोकर्ण ऋषि की तपस्थली गोकना घाट श्रावण मास के प्रथम सोमवार को हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया इससे पूर्व मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में विध विधान से पतित पावनी मां गंगा, बाबा भोलेनाथ की की पूजा अर्चना की गई।इससे पूर्व समिति द्वारा घाटों व मंदिरों की साफ सफाई की गई ।  बरसात के बावजूद प्रातःकालीन से ही हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर अपने-अपने मंदिरों मे अभिषेक हेतु गंगा  जल लेकर जलाभिषेक किया ।समिति के सचिव वरिष्ठ पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि    बताया कि सैकड़ों कांवरियों ने गंगा स्नान कर जल लेकर विभिन्न मंदिरों के लिए रवाना हुए। प्रातकाल से ही  गोकना घाट पर भीड़ लगना प्रारंभ हुई । महादेव मंदिर गोकना घाट पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। लोगों ने सावधानी पूर्वक स्नान किया। उक्त अवसर पर श्री सिद्धार्थ चौधरी उप जिलाधिकारी वा श्री इंद्रपाल सिंह क्षेत्राधिकारी डलमऊ शबाल इंदु गौतम प्रभारी निरीक्षक  ऊंचाहार श्री राम प्रकाश त्रिपाठी राजस्व निरीक्षक , अर्पित द्विवेदी , दल बल के साथ डटे रहे। नाव, नाविक,गोताखोर भी मुस्तैद रहे। समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण रही। समिति द्वारा लाउडस्पीकर से गहरे जल में स्नान न  करने, अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करने की अपील लगातार बार-बार की जाती रही। आए हुए श्रद्धालुओं को समिति द्वारा  मां गंगा को निर्मल एवं स्वच्छ बनाने ,वृक्षारोपण करने तथा जल संरक्षण करने की अपील की जाती रही ।