Raibareli-अज्ञात चोरों ने पार की किसान की भैंस*

Raibareli-अज्ञात चोरों ने पार की किसान की भैंस*

-:विज्ञापन:-

*रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*लालगंज में भैंस चोरों का आतंक,पुलिस की कार्यप्रणाली पर लग रहा प्रश्नचिन्ह*

*चोरों तक नहीं पहुंच पा रही लालगंज पुलिस*



लालगंज-रायबरेली-थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं!पिछले कुछ ही दिनों में चोर कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं,लेकिन पुलिस उन तक नहीं पहुंच पाई है!लालगंज थाना क्षेत्र के आसपास लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं के चलते लोग अपने आपको असुरक्षित महसूस करने लगे हैं!ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगता जा रहा है!एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहा कोतवाली क्षेत्र के बेहटा कला गांव से अज्ञात चोरों ने एक किसान की भैंस पार कर दी है! चोरी की घटना से परेशान किसान रामकुमार पुत्र जोधा प्रसाद ने लालगंज पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि अज्ञात चोरों ने उसके दरवाजे पर बंधी भैंस पार कर दी है!काफी खोजबीन के बाद भी भैंस का पता नहीं चल सका है!चोरी गई भैंस की कीमत 60 हजार रुपए है!बताते चलें कि लालगंज क्षेत्र में भैंस चोरों का आतंक है!कीमत महंगी होने के चलते भैंस चोरी की घटनाएं आए दिन हो रही हैं!फिलहाल पुलिस भैंस चोरों का पता लगाने में अपने को असहाय महसूस कर रही है!