नैमिषारण्य में आयोजित सपा की दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन आज
![नैमिषारण्य में आयोजित सपा की दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन आज](https://raebareliexpress.in/uploads/images/image_750x_6483f34fca232holjlkj.jpg.jpg)
सीतापुर; नैमिषारण्य में आयोजित समाजवादी पार्टी के दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आज अंतिम दिन है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र को संबोधित करेंगे व कार्यकर्ताओं को जीत मंत्र देंगे. गौरतलब है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव शुक्रवार को 2 दिवसीय सीतापुर दौरे पर पहुंचे थे. अखिलेश ने नैमिषारण्य में रात्रि विश्राम किया.
शुक्रवार रात्रि में नैमिषारण्य पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने चक्रतीर्थ पर पूजा-अर्चना की फिर मां ललिते के दर्शन किया थे. इस दौरान उनके साथ सीतापुर जिले सपा नेता व पूर्व विधायक रामपाल राजवंशी, अनूप गुप्ता सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव 10 बजे प्रशिक्षण शिविर पहुंचेंगे. प्रशिक्षण शिविर में नेताओं, कार्यकर्ताओं से संवाद होगा. लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटी समाजवादी पार्टी लोक जन जागरण यात्रा भी निकालेंगी. नैमिषारण्य से सिधौली तक होने वाली इस यात्रा की अगुआई स्वयं अखिलेश यादव करेंगे.
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_62530759cf256.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_667d257c1babd.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_66d0bc49d9929.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_679e509761852.jpg)