Raibareli-पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शव का कराया अंतिम संस्कार*

Raibareli-पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शव का कराया अंतिम संस्कार*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*हत्यारोपियों पर कार्यवाही व गिरफ्तारी न किये जाने से नाराज थे परिजन*

*बीते शुक्रवार को बबूल के पेड़ से लटकता पाया गया था युवक का शव*

सरेनी-रायबरेली-बीते शुक्रवार की सुबह थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुटिया एहतमाली गांव में घर से कुछ ही दूरी पर चेतराम (उम्र 22 वर्ष) पुत्र रतिपाल का शव बबूल के पेड़ से लटका पाया गया था!स्थानीयों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए शव को पीएम के लिए भेज दिया था!वहीं परिजनों द्वारा पुलिस को मामले की नामजद तहरीर देते हुए हत्या की आशंका जताई गई थी!लेकिन पीएम के बाद भी पुलिस द्वारा कार्यवाही न किये जाने से नाराज परिजनों द्वारा शव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया!वहीं रविवार को परिजनों की नाराजगी की भनक लगते ही सरेनी कोतवाल हरिकेश सिंह मय फोर्स मृतक के घर पहुंचे व परिजनों को समझा बुझाकर पीएम रिपोर्ट आने के बाद तहरीर के आधार पर न्यायोचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया जिसके बाद परिजनों द्वारा मृतक चेतराम के शव का अंतिम संस्कार किया गया!उल्लेखनीय है कि परिजनों द्वारा गांव के ही पांच लोगों जगदीश,रामबाबू,रघुवर,संगीता व सुखराम पर हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर पुलिस को दी गई थी!वहीं दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही व गिरफ्तारी न होते देख परिजन शव का अंतिम संस्कार नहीं करना चाहते थे,जिसकी भनक लगते ही कोतवाल मय फोर्स मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को समझा बुझाकर मृतक के अंतिम संस्कार के लिए रजामंद किया!सूत्रों की मानें तो परिजन शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम करने की फिराक में थे,लेकिन पुलिस को इस बात की भनक लगते ही मौके पर पहुंचकर परिजनों को कार्यवाही का आश्वासन देते हुए शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया है,जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली! वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि घटना वाली शाम को ही गांव के 5 लोगों द्वारा चेतराम को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई थी!