Raibareli-मृतक बच्चों के परिजनों को चार लाख की अहैतुक सहायता

Raibareli-मृतक बच्चों के परिजनों को चार लाख की अहैतुक सहायता

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बताया है कि 8 जुलाई 2023 को जनपद में ग्राम मंगता डेरा मजरे बांसी रिहायक तहसील डलमऊ में आबादी के किनारे बने तालाब में 5 बच्चों के नहाते समय डूबकर मृत्यु हो गई। इन बच्चों में रितु, सोनम, अमित, वैशाली और रुपाली शामिल है। यह प्रकरण राज्य आपदा मोचक निधि के अंतर्गत आता है। जिसमें प्रति मृतक बच्चे के परिजनों को चार लाख की अहैतुक सहायता प्रदान की जाएगी।