रायबरेली-राजमार्ग के ओवर ब्रिज पर खराब हुआ ट्रक, एक घंटे लगा रहा जाम,,,,,

रायबरेली-राजमार्ग के ओवर ब्रिज पर खराब हुआ ट्रक, एक घंटे लगा रहा जाम,,,,,

-:विज्ञापन:-




    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर नगर के रेलवे क्रासिंग पर बने ओवर ब्रिज पर शनिवार की रात एक ट्रक खराब हो गया । जिसके कारण वाहनों का आवागमन बाधित हो गया । करीब एक घंटे बाद खराब ट्रक को किनारे किया गया , उसके बाद आवागमन बहाल हुआ है । इस दौरान सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे ।
      नगर के रेलवे क्रासिंग पर बने ओवर ब्रिज पर शनिवार को वाहनों की खासी भीड़ थी । क्योंकि नगर के थाना रोड स्थित रेलवे क्रासिंग विगत तीन दिन से मरम्मत के लिए बंद चल रही थी । रात करीब नौ बजे ओवर ब्रिज के बीचों बीच एक ट्रक खराब हो गया । इस बीच सामने और पीछे से आ रहे वाहन भी खड़े हो गए । जिसके कारण राजमार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया । परिणाम स्वरूप देखते ही देखते दोनो ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई । बड़ी संख्या में वाहन जाम में फंस गए । सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची । उसके बाद आगे पीछे खड़े वाहनों को एक एक करके पीछे किया गया । उसके बाद जब कुछ स्थान खाली हुआ तो खराब ट्रक को धक्का देकर सड़क के किनारे किया गया । तत्पश्चात वाहनों को एक एक करके निकाला गया । करीब एक घंटे बाद वाहनों का आवागमन बहाल हुआ । किंतु वाहनों की लंबी कतार और सड़क के किनारे खराब खड़े ट्रक के कारण वाहन रेंगते हुए निकल रहे थे ।