रायबरेली- नही चलेगा ऊंचाहार में अवैध नशे कारोबार- संजय कुमार त्यागी,,,,,,

रायबरेली- नही चलेगा ऊंचाहार  में अवैध नशे कारोबार- संजय कुमार त्यागी,,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली सोमवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि देशी शराब की कई दुकानों में नकली शराब की बिक्री हो रही है। जिसको लेकर कोतवाल ने एक दर्जन से अधिक देसी व अंग्रेजी शराब की दुकानों पर छापेमारी कर लाइसेंस धारकों को सख्त हिदायत दी।
     सोमवार की शाम कोतवाल संजय कुमार त्यागी को मुखबिर ने सूचना दी कि क्षेत्र के कई देसी शराब की दुकानों पर नकली शराब की बिक्री हो रही है। कोई अप्रिय घटना ना घटित हो जाए इसको लेकर कोतवाल सकते में आ गए। और

 पुलिस टीम के साथ कस्बा के बस स्टॉप, रेलवे क्रॉसिंग, बहेरवा समेत बाबूगंज बाजार में संचालित हो रही देसी व अंग्रेजी शराबों की दुकानों में छापेमारी की। इस दौरान शराब की दुकानों पर संदिग्ध व्यक्तियों के साथ दुकानों स्टाक में रखी

 बोतलों के रैपर, बार कोड व स्टाक रजिस्टर की मिलान की गई। पुलिस की इस छापेमारी में फिलहाल किसी भी शराब की दुकान में नकली शराब की बिक्री नहीं पाई गई। कोतवाल संजय कुमार त्यागी ने बताया कि त्यौहार के दरम्यान कोई भी शराब का दुकानदार नकली शराब की बिक्री ना कर सके साथ ही शराब के ठेकों पर संदिग्ध व्यक्तियों को लेकर जांच की गई है। इस दौरान सभी दुकानदारों को सख्त हिदायतें भी दी गई है।