Raibareli-हर मोर्चे पर फेल है भाजपा सरकार - अखिलेश यादव*

Raibareli-हर मोर्चे पर फेल है भाजपा सरकार - अखिलेश यादव*
Raibareli-हर मोर्चे पर फेल है भाजपा सरकार - अखिलेश यादव*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*भाजपा सरकार में जनता महंगाई,भ्रष्टाचार और सरकारी गुंडागर्दी से परेशान है : पूर्व सीएम*

*रायबरेली में इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा और जीतेगा : सपा अध्यक्ष*

*बोले अखिलेश - योगी सरकार बीएड,बीटीसी और शिक्षामित्र को नहीं देना चाहती है नौकरी*



रायबरेली-शुक्रवार को बांदा में समाजवादी पार्टी के प्रशिक्षण शिविर से वापस लौट रहे पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सरेनी विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ राजा अजय के राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय खजूर गांव पहुंचे,जहां पर विधायक और कार्यकर्ताओं ने उनका माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया!इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री प्रेस कांफ्रेंस के जरिये मीडिया से भी मुखातिब हुए और इस बाबत भाजपा की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि भाजपा की सरकार हर मोर्चे पर फेल है!महंगाई,भ्रष्टाचार और सरकारी गुंडागर्दी से जनता परेशान है!वहीं रायबरेली लोकसभा सीट के लिए साफ कर दिया कि यहां से इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी उतरेगा!पूर्व मुख्यमंत्री से जब खराब सड़कों के बाबत सवाल किया गया और कहा गया कि क्या सपा इसके खिलाफ प्रदर्शन करेगी तो पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदर्शन मत कराइए

 यह सरकार हटाइए!सरकार हटाने में मदद करिए!पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि योगी सरकार बीएड,बीटीसी और शिक्षामित्र को नौकरी नहीं देना चाहती है!उत्तर प्रदेश की जनता को गुमराह करने के लिए रोज नई-नई कार्य योजना तो सरकार बना रही है लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं दिख रहा है!चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर केंद्र सरकार के द्वारा किए जा रहे संशोधन पर भी कटाक्ष करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार जनता को वोट देने का अधिकार भी छीनने का प्रयास कर रही है!भाजपा सरकार से लोकतंत्र को खतरा है!संविधान को खतरा है!बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने जो जनता को अधिकार दिए हैं उन पर भी अब खतरा मंडरा रहा है!उन्होंने कहा कि सरकार बनेगी तो रायबरेली को ट्रिपल वीआईपी बना देंगे वीवीआइपी तो पहले से ही है!रायबरेली में इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा और जीतेगा!

*भाजपा सरकार में सभी सेवाएं बदहाल*

पूर्व सीएम व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में स्वास्थ्य,शिक्षा और खेती किसानी की सभी सेवाएं बदहाल हैं!सरकार किसानों को हजारों रुपए का बिजली का बिल भेज रही है!सड़कों पर दिन में कम रात में ट्रैफिक के सांड़ रूपी सरकारी अफसर डेरा जमाए रहते हैं और दुर्घटना के सबब बनते हैं!उनके नलकूपों पर मीटर ठोंक दिया है! 100 रुपए का राशन देकर वोट मांग रही है!

*इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो दुरुस्त की जायेंगी व्यवस्थाएं*

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो किसानों को सिंचाई,खाद,बिजली,बीज, इलाज व उनके बच्चों की शिक्षण व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी!भाजपा सरकार ने एंबुलेंस और 112 सेवा खराब कर दी है!पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बांदा में कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर से वापस लखनऊ जा रहे थे!जहां विधानसभा सरेनी की सीमा पर प्रवेश करते ही खजूरगांव में विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह ने उनका जोरदार स्वागत किया!इस मौके पर दिव्यांबर सिंह उर्फ बाबा राजा,बबलू बाजपेई,लॉरेंस यादव,सुरेश सिंह,मनबोध सिंह, अमरेंद्र सिंह,नरेंद्र सिंह,सर्वेश यादव,मिश्रीलाल चौधरी,रामनाथ यादव,सत्येंद्र सिंह,योगेश यादव, सूर्यभान सिंह भाय,जे.पी. सिंह,आशु सिंह चौहान,राम प्रसाद तिवारी,हरिओम मिश्रा,अयोध्या प्रसाद गौड़ सहित हजारों लोग मौजूद रहे!