Raibareli-दीनशाह गौरा में अटेवा की कार्यकारिणी गठित

Raibareli-दीनशाह गौरा में अटेवा की कार्यकारिणी गठित

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली - पुरानी पेंशन की लड़ाई लड़ रहे संगठन अटेवा के जिला संयोजक मोहम्मद इरफान, जिला कोषाध्यक्ष अंजनी मौर्य, जिला प्रवक्ता मयंक वर्मा व जिला महामंत्री राजकुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में दीनशाहगौरा विकास क्षेत्र में संगठन की कार्यकारिणी घोषित की गई साथ ही अटेवा द्वारा चल रहे सदस्यता, सहयोग और जन जागरूकता के कार्यक्रम के विषय में विस्तृत चर्चा की गई । श्री दुशांत सिंह को ब्लॉक संयोजक, सौरभ कुमार को सह संयोजक, महेंद्र कुमार सविता को महामंत्री, चंद्रशेखर को कोषाध्यक्ष और जयप्रकाश यादव जी को मीडिया प्रभारी बनाया गया ।जिला महामंत्री ने बताया कि दीनशाह गौरा में जल्द ही एक बैठक आयोजित की जाएगी ।इसी दौरान सर्वसहमति से श्री नवीन कुमार जी को जिला सलाहकार मनोनीत किया गया।