रायबरेली-चचेरे भाई का इलाज करवाने गए युवक पर जानलेवा हमला,मुकदमा दर्ज

रायबरेली-चचेरे भाई का इलाज करवाने गए युवक पर जानलेवा हमला,मुकदमा दर्ज
रायबरेली-चचेरे भाई का इलाज करवाने गए युवक पर जानलेवा हमला,मुकदमा दर्ज

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली अपने चचेरे भाई का इलाज करवाने गए युवक पर दो लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया आरोप है कि युवकों ने उन्हें जाति सूचक गलियां भी दी।फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।
घटना बीती 16 सितंबर की है ।

कोतवाली क्षेत्र के पूरे दुर्गा बख्श मजरे सरेनी निवासी मनोज कुमार ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अवगत कराया था कि उक्त दिनांक को वो अपने चचेरे भाई का इलाज करवाने बीकरगढ के किसी निजी अस्पताल गया था ,वो अपने चचेरे भाई के साथ रोड के किनारे खड़ा था तभी बाइक सवार दो युवक आए और
 जातिसूचक गलियां देते हुए उसके चचेरे भाई पर जानलेवा हमला कर दिया।
फिलहाल मामले को संज्ञान में लेते हुए ऊंचाहार पुलिस ने भारतीय दण्ड संहिता की धारा 323,504,506,सहित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता 3(1)(द)निवारण अधिनियम 1989 (संशोधन2015) व अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता 3(1)(ध)निवारण अधिनियम 1989 (संशोधन2015) के तहत मामला दर्ज कर लिया है ।
कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी डलमऊ द्वारा की जा रही है।