रायबरेली-तहसील समाधान दिवस में फिर गूंजा राधा कृष्ण मूर्ति चोरी का मामला, पुलिस बनी मूकदर्शक

रायबरेली-तहसील समाधान दिवस में फिर गूंजा  राधा कृष्ण मूर्ति चोरी का मामला, पुलिस बनी मूकदर्शक

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली-शनिवार को तहसील सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस सम्पन्न हुआ, इस दौरान कुल 72 शिकायती पत्र आये जिसमें 3 शिकायती पत्रों की मौके पर निस्तारण किया गया, बाकी शिकायती पत्रों के निस्तारण के लिए टीम गठित की गई है।
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की समस्या सुनी गयी।
गोकना गाँव स्थित राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी ने दो वर्ष पूर्व चोरी हुई अष्ट धातु की तीन व पीतल की दो मूर्तियों के मामले को लेकर प्रार्थना पत्र दिया,पूरे भद्दी निवासी अधिवक्ता धर्मेश पाठक ने नजनपुर गाँव के पास बने रेलवे अंडरपास में पानी भर जाने से राहगीरों के आवागमन की समस्या का हवाला देते हुए शिकायत की,सुदामापुर निवासी देवराज ने ग्राम सभा की नवीन परती जमीन पर किये गए अवैध हटवाये जाने को लेकर शिकायती पत्र दिया,पूरे त्रिभुवन मजरे शहजादपुर निवासी रोहित कुमार ने गाँव के ही एक व्यक्ति के विरुद्ध सार्वजनिक मार्ग पर लगे खड़ंजे को उखाड़कर चबूतरा बनाने की शिकायत की,कोटिया चित्रा गाँव निवासी राजू ,संतोषा,उर्मिला ने गांव के ही कुछ लोगों पर लेखपाल की मिलीभगत से खाद के गड्ढे की भूमि पर मकान बनाने की शिकायत की,पूरे ठकुरन मजरे धूता निवासी अमन कुमार ने ऊंचाहार कस्बा निवासी व्यक्ति पर नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र देकर पैसा लेने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूजा मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह, एसडीएम सिदार्थ चौधरी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।